ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने फिंच

By - Bhaskar Hindi |28 Nov 2020 7:36 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने फिंच
हाईलाइट
- आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5
- 000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने फिंच
डिजिटल डेस्क, सिडनी। एरॉन फिंच शुक्रवार को अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह मुकाम हासिल करने के लिए 126 पारियां लीं। उनसे पहले डेविड वार्नर का नाम है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाए। वार्नर ने इतने रन बनाने के लिए 115 पारियां लीं थी।
वैसे वनडे में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 101 पारियों में इतने रन बनाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हिस्सा ले रही हैं।
Created On :   27 Nov 2020 3:31 PM IST
Tags
Next Story