फुटबाल : अगले आदेश तक यूएफा के सभी मैच स्थगित

Football: All Uefa matches postponed until further orders
फुटबाल : अगले आदेश तक यूएफा के सभी मैच स्थगित
फुटबाल : अगले आदेश तक यूएफा के सभी मैच स्थगित

पेरिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। यूरोपियन फुटबाल संघ (यूएफा) ने कोरोनावायरस महामारी के कारण चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के सभी मैचों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा जून में प्रस्तावित सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों को स्थगित कर दिया गया है, जिसमें यूरो-2020 भी शामिल है।

यूएफा की कार्यकारी ईकाई ने बुधवार को अपने सभी 55 राष्ट्रीय फुटबाल संघों के महासचिवों और मुख्य कार्यकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की। इस दौरान 17 मार्च को गठित ग्रुप से भी आगे के कार्यक्रम के लिए रिपोर्ट मांगी गई।

यूएफा ने कहा, जून 2020 में होने वाले चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के पुरुष और महिला मैचों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा यूएफा यूरो 2020 के लिए प्ले-ऑफ मैच और यूएफा महिला यूरो 2021 के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले भी टाल दिए गए हैं।

यूरो-2020 प्लेआफ का आयोजन मूल रूप से 26 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलना था, जिसे अब तक बढ़ाकर चार से नौ जून तक के लिए कर दिया गया है।

- - आईएएनएस

Created On :   2 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story