जून से पहले अर्जेंटीना में फुटबाल संभव नहीं : राष्ट्रपति
ब्यूनस आयर्स, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण देश में सभी तरह की फुटबाल गतिविधयां रूकी हुई है और जून से पहले शुरू होना संभव नहीं है।
फर्नांडीज ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण अप्रैल और मई तक जारी रह सकता है।
फर्नांडीज ने रेडियो मितरे से कहा, कुछ गतिविधियां हैं जोकि दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित होंगी। उनमें फुटबॉल, सिनेमा और थिएटर शामिल हैं।
उन्होंने कहा, दर्शकों के बिना फुटबॉल कुछ लचीलेपन की अनुमति देता है। लेकिन मई में? मुझे नहीं पता। मई मुझे सबसे खराब महीना लगता है क्योंकि यह तब होता है जब हम रोमांच की उम्मीद करते हैं।
कोरोनावायरस के कारण मार्च से ही अर्जेंटीना में फुटबाल रूका हुआ है। अर्जेंटीना में कोरोनावायरस के 1451 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 43 लोग अब तक इससे मारे जा चुके हैं।
- - आईएएनएस
Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST