- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Football: Spain qualified for Euro-2020 by scoring in injury time
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबाल : इंजुरी टाइम में गोल कर स्पेन ने यूरो-2020 के लिए किया क्वालीफाई

स्टॉकहोम (स्वीडन), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीन बार की चैंपियन स्पेन ने ग्रुप-एफ में मेजबान स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच के इंजुरी टाइम में गोल कर यूरो-2020 फुटबाल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन को यूरो-2020 फुटबाल टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए केवल एक अंक की जरूरत थी और उसने करीब 49000 दर्शकों की मौजूदगी में रोड्रिगो द्वारा इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में गोल कर यह उपलब्धि हासिल कर ली।
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही मार्कस बर्ग ने गोल कर स्वीडन को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद, स्पेन निर्धारित समय तक 0-1 से पीछे चल रही थी।
लेकिन उसने इंजुरी टाइम में गोल कर मुकाबला 1-1 से ड्रा करा दिया और स्वीडन से अंक बांट लिए। रोड्रिगो का स्पेन के लिए यह आठवां गोल था। स्पेन का यह लगातार दूसरा ड्रॉ है। उसने इससे पहले नॉर्वे के साथ भी ड्रा खेला था।
इस जीत के बाद स्पेन अंकतालिका में अपने ग्रुप-एफ में 20 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, स्वीडन दूसरे और रोमानिया तीसरे नंबर पर है।
स्पेन की टीम बल्जियम, इटली, रूस, पोलैंड और यूक्रेन के बाद यूरो-2020 फुटबाल टूनामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बन गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।