फुटबाल : यूरो क्वालीफायर में तुर्की ने फ्रांस के साथ खेला 1-1 से ड्रॉ
By - Bhaskar Hindi |15 Oct 2019 10:00 AM IST
फुटबाल : यूरो क्वालीफायर में तुर्की ने फ्रांस के साथ खेला 1-1 से ड्रॉ
पेरिस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। तुर्की ने यूरो-2020 क्वालीफायर में विश्व विजेता और मेजबान फ्रांस को 1-1 से ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के लिए ओलिवर गिराउड ने गोल किया जबकि तुर्की के लिए कान अयहान ने गोल किया।
इस परिणाम का मतलब है कि तुर्की ग्रुप-एच में फ्रांस से ऊपर शीर्ष पर रहेगी क्योंकि उसने रिवर्स मुकाबले में 2-0 से जीत हासिल की थी।
पहला हाफ गोलरहित रहा। विश्व विजेता फ्रांस ने दूसरे हाफ में अपना खाता खोला। ओलिवर ने 71वें मिनट में एंटोनियो ग्रीजमैन के कॉर्नर को गोल में बदल कर फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया।
फ्रांस की खुशी ज्यादा देर तक रह नहीं पाई क्योंकि अयहाना ने 81वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया और मैच का परिणाम ड्रॉ रहा।
Created On :   15 Oct 2019 3:30 PM IST
Next Story