बोलिविया के पूर्व फुटबालर बालडीविएसो कोरोना पॉजिटिव

Former Bolivia footballer Baldivioso Corona Positive
बोलिविया के पूर्व फुटबालर बालडीविएसो कोरोना पॉजिटिव
बोलिविया के पूर्व फुटबालर बालडीविएसो कोरोना पॉजिटिव

ला पाज, 20 जून (आईएएनएस)। बोलिविया के पूर्व खिलाड़ी जूलियो केसर बालडीविएसो ने कहा है कि वह और उनके परिवार के चार अन्य सदस्य कोविड-19 से जूझ रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 48 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह घर पर आराम कर रहे हैं तथा नियमित मेडिकल जांच करा रहे हैं।

बालडीविएसो ने स्थानीय समाचार पत्र वाइवा स्पोटर्स से कहा, परिवार में किसी ने हमें संक्रमित किया। लेकिन हमें विश्वास है कि हम इससे उबर जाएंगे। मैं अपने माता-पिता को लेकर चिंतित हूं, जो पॉजिटिव हैं। कोरोनोवायरस है। मैं लोगों से खुद की देखभाल करने, दूरी बनाने और हमेशा फेस मास्क पहनने का आग्रह करता हूं।

बालडीविएसो ने बोलिविया के लिए 85 मैच खेले हैं। वह 2015 और 2016 में बोलिविया के मुख्य कोच भी थे। इस समय वह लॉकल फस्र्ट डिवीजन औरोरा के मुख्य कोच हैं।

- -आईएएनएस

Created On :   20 Jun 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story