अवॉर्ड: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल

Former England captain Ian Botham joins the House of Lodgers
अवॉर्ड: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल
अवॉर्ड: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम का नाम हाउस ऑफ लॉडर्स में शामिल होने वाला है। ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें लाइफ पीरेज अवॉर्ड देने की घोषणा की है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉथम का नाम उन 36 लोगों में शामिल है, जिन्हें यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इस सूची में चांसलर केन क्लार्क और फिलिप हेमंड के नाम भी शामिल है।

ईसएपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 के बाद से इस अवॉर्ड को पाने वाल बॉथम पहले क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले राचेस हेयहोए फ्लिंट, डेविड शेफर्ड, कोलिन कॉवड्रे और लियार कांस्टेनटाइन को यह अवॉर्ड मिल चुका है। बॉथम ने 1977 से 1992 तक इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच खेले। 2007 में नाइट की उपाधि दी गई थी। संन्यास के बाद वह कॉमेंटेटर के रूप में काफी मशहूर रहे हैं।

 

Created On :   1 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story