4 तलवारबाज सीनियर विश्व कप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

Four swordsmen from Jammu and Kashmir will represent India in the Senior World Cup
4 तलवारबाज सीनियर विश्व कप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
जम्मू-कश्मीर 4 तलवारबाज सीनियर विश्व कप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
हाईलाइट
  • महिला क्वालीफायर श्रेया उत्तरी अफ्रीका के ट्यूनीशिया में भाग लेंगी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के चार तलवारबाज (फेंसर्स) विशाल थापर, जावेद अहमद चौधरी, मयंक शर्मा और श्रेया गुप्ता ने सीनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

सप्ताह के अंत में चारों खिलाड़ी सीनियर फेंसिंग (तलवारबाजी) विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि पुरुष विश्व कप स्पेन में आयोजित किया जाएगा। अकेली महिला क्वालीफायर श्रेया उत्तरी अफ्रीका के ट्यूनीशिया में भाग लेंगी।

इस साल मार्च में अमृतसर में हुई 32वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन को देखते हुए सभी खिलाड़ियों को चयनित किया गया है।

यूथ सर्विस और स्पोटर्स (वाईएसएस) के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने खिलाड़ियों के चयन पर उन्हें बधाई दी।

साथ ही उन्होंने कहा, हम अपने युवा खिलाड़ियों को उच्च खेल की सुविधाएं प्रदान करने के लिए बाध्य हैं, जो कौशल और प्रतिभा में किसी से पीछे नहीं हैं और वह दिन दूर नहीं जब हमारे एथलीट ओलंपिक के मंच पर भी पहुंचेंगे।

जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सचिव नुजहत गुल ने भी तलवारबाजों को अपने संदेश में प्रतिष्ठित आयोजन में अपना रास्ता बनाने के लिए की गई कड़ी मेहनत की सराहना की।

(आईएएनएस)

Created On :   2 May 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story