French open 2020: पूर्व चैंपियन हालेप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, गोफिन बाहर

French Open: Hallep in second round with 15th consecutive win
French open 2020: पूर्व चैंपियन हालेप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, गोफिन बाहर
French open 2020: पूर्व चैंपियन हालेप फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, गोफिन बाहर
हाईलाइट
  • फ्रेंच ओपन : हालेप लगातार 15वीं जीत के साथ दूसरे दौर में

डिजिटल डेस्क, पेरिस। टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने रविवार से यहां शुरू हुए फ्रेंच ओपन में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है। हालेप ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सारा सोरिब्स टारमो को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। हालेप की यह लगातार 15वीं जीत है। 2018 में यहां फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली हालेप ने शुरुआत में कई गलतियां की और 2-4 से पीछे थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और जीत अपने नाम कर ली।

हालेप की विश्व रैंकिंग दूसरी है, लेकिन वर्ल्ड नंबर-1 और मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया की एश्नेग बार्टी कोरोना के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है, इसलिए हालेप को टॉप सीड दी गई है। अगले दौर में हालेप का सामना हमवतन इरिना कैमिलया बेगु और स्विटजरलैंड की जिल टिचमैन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।

एक अन्य मुकाबले में, अमेरिका ओपन की उपविजेता विक्टोरिया अजारेंका ने डेंका कोविनिच को सीधे सेटोां में 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका सामना वीनस विलियम्स और एना कैरोलिना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। अजारेंका 2013 में यहां सेमीफाइनल में पहुंची थी।

बारिश के वजह से इस मैच में अजारेंका ने मैच के दौरान बहुत ठंड होने की शिकायत की। उन्होंने कहा, मैं यहां एक भी मिनट नहीं रूक सकती हूं क्योंकि यहां बहुत ठंड है। यहां आठ डिग्री तापमान है। मैं फ्लोरिडा में रहती हूं, जहां मैं गर्म मौसम में रहती हूं। कोरोना वायरस के कारण फ्रेंच ओपन में प्रतिदिन केवल 1000 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत दी जा रही है।

 

Created On :   27 Sept 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story