फ्रेंच ओपन : सिलिच को हराकर थीम दूसरे दौर में पहुंचे

French Open: Theme reach second round by defeating Silich
फ्रेंच ओपन : सिलिच को हराकर थीम दूसरे दौर में पहुंचे
फ्रेंच ओपन : सिलिच को हराकर थीम दूसरे दौर में पहुंचे
हाईलाइट
  • फ्रेंच ओपन : सिलिच को हराकर थीम दूसरे दौर में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अमेरिकी ओपन चैंपियन आस्ट्रिया के डोमिनीक थीम ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता थीम ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-3 सिलिच को 6-4, 6-3, 6-3 से मात दी। दूसरे दौर में तीसरी सीड थीम का सामना क्वालीफायर अमेरिका के जैक सॉक से होगा।

पेरिस में जहां बहुत से खिलाड़ी यहां के मौसम को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो वहीं थीम को इससे कोई दिक्कत नहीं है। थीम टूर्नामेंट में 13 डिग्री तापमान में अपने पहले दौर का मुकाबला खेल रहे थे। थीम ने कहा, मैं आस्ट्रिया से हूं, इसलिए मुझे पता है कि ठंड मौसम में कैसे खेलना है। जब मैं जूनियर था, तब मैं 10 डिग्री तापमान में खेलता था। थीम को 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

Created On :   28 Sept 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story