हॉकी : जामिया ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खिताब

Hockey: Jamia won the North Zone Inter University title
हॉकी : जामिया ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खिताब
हॉकी : जामिया ने जीता नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खिताब

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया।

जेएमआई ने टीटीआई ग्राउंड पर खेले गए अंतिम लीग मैच में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक को 1-0 से मात दे यह खिताब जीता।

मैच का इकलौता गोल जेएमआई के कप्तान अमित कुमार ने किया। जेएमआई को हालांकि कुल 10 पेनाल्टी कॉर्नर और एक पेनाल्टी स्ट्रोक भी मिला, लेकिन वो इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर पाई।

इस अंतिम लीग मैच को जीत जेएमआई ने शीर्ष स्थान पर रहते हुए खिताब अपने नाम किया। लीग मैचों में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने के कारण जेएमआई को खिताब मिला।

दूसरे स्थान पर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी रही। जेएमआई ने कुल छह अंक लिए जबकि कुरुक्षेत्र ने छह अंक अपने नाम किए। एमडीयू ने कुल तीन अंक लिए और वह तीसरे स्थान पर रही।

Created On :   12 Oct 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story