उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन
हाईलाइट
  • उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से आस्ट्रेलिया में आग प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी। सचिन को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह मैच आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए एक चैरिटी क्रिकेट मैच के रूप में अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा।

पोंटिंग ने एक ट्वीट में सचिन को टैग करते हुए लिखा, बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना कितनी अच्छी बात है, जिन्होंने अपना इस काम के लिए अपना किमती समय निकाला। कोचिंग के लिए भी सही टीम चुनी। सचिन ने पोंटिंग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, मैंने सही टीम और सही कारण चुना है मेरे दोस्त। मुझे उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से आस्ट्रेलिया में आग पीड़ितों और वन्य जीवों को कुछ राहत मिलेगी।

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न और पोंटिंग एकमात्र चैरिटी मैच में स्टार सुसज्जित टीमों की कप्तानी करेंगे। इस मैच को आल-स्टार टी-20 मैच का नाम दिया गया है। जहां एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वार्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है। क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन द बिग अपील पर यह मैच खेला जा रहा है।

टीम में अन्य स्टार खिलाड़ियों में एडम गिलक्रिस्ट, जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, शेन वाटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क ने भी इसमें खेलने की पुष्टि की है। बाकी खिलाड़ियों के नामों की घोषणा अगले दो सप्ताह में किया जाएगा। इस मैच से एकत्रित धन आस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस आपदा एवं राहत बचाव फंड को दान किया जाएगा।

 

Created On :   22 Jan 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story