उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबादा

Hopefully I will be able to continue the IPL form for the country: Rabada
उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबादा
उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबादा
हाईलाइट
  • उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबादा

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अपना शानदार फॉर्म अपने देश के लिए भी जारी रख सकेंगे।

रबादा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिला था।

अब रबादा अपने देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह वहीं से शुरुआत करने में सफल होंगे, जहां उन्होंने आईपीएल में समाप्त किया था।

रबादा ने आईपीएल में कुल 30 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी।

स्टार स्पोटर्स से बात करते हुए रबादा ने कहा, इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज रोमांचक होगी। मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल वाला मेरा मोमेंटम यहां भी जारी रहे और मैं देश के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं।

दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है। वह दो मैच हार चुकी है। रवादा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला है।

Created On :   1 Dec 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story