मैं घमंड से नहीं बोल रहा लेकिन मैं आस्ट्रेलिया के शीर्ष-6 बल्लेबाजों में हूं : ख्वाजा

I am not boasting, but I am in Australias top 6 batsmen: Khwaja
मैं घमंड से नहीं बोल रहा लेकिन मैं आस्ट्रेलिया के शीर्ष-6 बल्लेबाजों में हूं : ख्वाजा
मैं घमंड से नहीं बोल रहा लेकिन मैं आस्ट्रेलिया के शीर्ष-6 बल्लेबाजों में हूं : ख्वाजा

सिडनी, 2 मई (आईएएनएस)। क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि वह क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) में वित्तीय कुप्रंबधन से स्तब्ध हैं। सीए के कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने अपने अधिकतर स्टाफ को बचे हए वित्तीय साल में हटा दिया है और ख्वाजा का मानना है कि सीए के साथ कैश फ्लो का मुद्दा है।

ख्वाजा ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, मैं हैरान था। मैं जानता हूं कि हमारी रेवेन्यू संबंधी उम्मीदें अभी भी ऊंची हैं और मुझे लगता है कि वो काफी हद तक भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्या होने वाला है, इसके बारे में सोच रहे हैं।

उन्होंने कहा, यह थोड़ा दुविधापूर्ण है। मेरे पास वित्तीय जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कैश फ्लो की समस्या है।

सीए ने ख्वाजा को भी अपने आने वाले सीजन के केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है। ख्वाजा को हालांकि यह लगता है कि वह वापसी करेंगे जैसे उन्होंने 2014 में की थी।

ख्वाजा ने कहा, घमंड से नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं।

Created On :   2 May 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story