ICC ने अमेरिकी गेंदबाज पटेल का एक्शन गलत पाया

By - Bhaskar Hindi |27 Nov 2020 4:27 AM IST
ICC ने अमेरिकी गेंदबाज पटेल का एक्शन गलत पाया
हाईलाइट
- आईसीसी ने अमेरिकी गेंदबाज पटेल का एक्शन गलत पाया
डिजिटल डेस्क, दुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका के निसर्ग पटेल के गेंदबाजी एक्शन गलत पाया गया है। आईसीसी की स्वतंत्र जांच समिति ने पाया कि गेंदबाजी करते समय पटेल का कोहनी अभी 15 डिग्री से ऊपर मुड़ता है, जोकि आईसीसी के नियमों के अनुरूप नहीं है।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट वल्र्ड लीग -2 के काठमांडू में 11 फरवरी 2020 को ओमान और अमेरिका के बीच हुए मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। हालांकि पटेल फिर से गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने अमेरिका के लिए अब तक आठ वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंेने क्रमश : सात और पांच विकेट लिए हैं।
Created On :   26 Nov 2020 4:01 PM IST
Tags
Next Story