- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ICC World Cup 2011 India team member has link with match fixing syndicate
दैनिक भास्कर हिंदी: 2011 वर्ल्ड कप फाइनल पर फिक्सिंग का साया !

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2011 में हुआ वर्ल्ड कप फाइनल एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार मामला मैच फिक्सिंग से जुड़ा है। वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था, जिसकी सातवीं वर्षगांठ हाल ही के दिनों में मनाई गई है।
आरोप है कि 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम यानी भारतीय टीम के एक सदस्य के फिक्सिंग सिंडिकेट से लिंक हैं जिसकी जांच की जा रही है। इस मैच फिक्सिंग सिंडिकेट ने पिछले साल राजस्थान के जयपुर में एक डोमेस्टिक T-20 टूर्नामेंट भी कराया था जिसका नाम राजपूताना प्रीमियर लीग था। खबरें हैं कि यही राजपूताना प्रीमियर लीग सबसे पहले BCCI के एंटी करप्शन रडार पर आया और अभी भी उसकी जांच चल रही है।
NEO Sports पर हुआ था RPL का प्रसारण
पिछले साल जयपुर में हुई राजपूताना प्रीमियर लीग में क्लब क्रिकेटरों ने भाग लिया था और इसका सीधा प्रसारण Neo Sports पर हुआ था। बता दें कि Neo Sports के पास पहले भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के प्रसारण अधिकार थे। खबरें हैं कि फिक्सिंग रैकेट के मास्टरमाइंट की आरपीएल के पीछे अहम भूमिका थी और उसका लिंक एक भारतीय खिलाड़ी के साथ है जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुका है।
तार से जुड़ रहे तार, CID कर रही जांच
पिछले साल जुलाई में सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के आरोप में जयपुर की 4 होटलों से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों में आरपीएल के ऑर्गनाइजर्स, खिलाड़ी, अंपायर और कथित सट्टेबाज शामिल थे। इन आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद ही वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम के एक सदस्य के तार फिक्सिंग से जुड़ने का पता चला है। फिलहाल मामले की जांच सीआईडी कर रही है और खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
पहले भी लगा फाइनल फिक्स का आरोप
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल पर फिक्सिंग का आरोप इससे पहले भी लग चुका है। साल 2011 में ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी। तब रणतुंगा के आरोपों को श्रीलंका की हार की निराशा बताया गया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वेस्टइंडीज की आयरलैंड पर शानदार जीत, पॉवेल के एक छक्के ने तोड़ दी खिड़की
दैनिक भास्कर हिंदी: गांगुली ने जाहिर की अपने मन की कसक, बोले- काश, 2003 की वर्ल्ड कप टीम में धोनी होते
दैनिक भास्कर हिंदी: अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, BCCI ने की पैसों की बरसात
दैनिक भास्कर हिंदी: इस देश में होगा 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप, 15 नवंबर को फाइनल मुकाबला