टेनिस: आइस क्वीन प्लिस्कोवा ने माना- वह भी नर्वस और परेशान हैं

Ice Queen Pliskova admitted - she is also nervous and upset
टेनिस: आइस क्वीन प्लिस्कोवा ने माना- वह भी नर्वस और परेशान हैं
टेनिस: आइस क्वीन प्लिस्कोवा ने माना- वह भी नर्वस और परेशान हैं

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा सर्किट पर अपने ऊपर आइस क्वीन का तमगा लगने पर हंस पड़ी। उन्होंने कहा कि किसी अन्य खिलाड़ियों की तरह वह भी नर्वस और परेशान हैं। अपने करियर में अब तक 16 डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली प्लिस्कोवा को कोर्ट पर उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने डेनियला के साथ बातचीत के दौरान कहा, निश्चित रूप से, मैं भी नर्वस हो जाती हूं, डर जाती हूं। बहुत परेशान होती हूं।

उन्होंने कहा, लोग जब टीवी पर मुझे देखते हैं तो वे कहते हैं-शाबाश, आप पूरी बर्फ हैं, आइसक्रीम की तरह। जब मुझे वे वास्तविक जीवन में देखते हैं तो वे मजाक करते हैं और कहते हैं कि यह आप नहीं है, ऐसा संभव नहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय टूर स्थगित है और 29 वर्षीय प्लिस्कोवा का कहना है कि बच्चों के लिए कोचिंग कैम्प चलाने के लिए यह ब्रेक उनके लिए फायदेमंद होगा। प्लिस्कोवा ने कहा, मैं घर पर रहने को लेकर काफी उत्साहित थी। मैं इसका पूरा आनंद ले रही थी। अपने माता पिता को देखना और घर में स्टफ करना। इन सब चीजों के लिए मेरे पास पहले कभी समय नहीं था।

 

Created On :   4 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story