अगर क्वारंटीन जारी रहता है तो परिवार छोड़ना मुश्किल होगा : वॉर्नर

If quarantine continues, leaving family will be difficult: Warner
अगर क्वारंटीन जारी रहता है तो परिवार छोड़ना मुश्किल होगा : वॉर्नर
अगर क्वारंटीन जारी रहता है तो परिवार छोड़ना मुश्किल होगा : वॉर्नर
हाईलाइट
  • अगर क्वारंटीन जारी रहता है तो परिवार छोड़ना मुश्किल होगा : वार्नर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साफ कर दिया है कि अगर कोविड-19 महामारी जारी रहती है तो विदेशों का नियमित दौरा करना मुश्किल होगा। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते छह महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं क्योंकि परिवार साथ में नहीं था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कोच तथा चयनकर्ताओं के सामने अपनी बात रखने की हिम्मत दिखानी होगी।

सलामी बल्लेबाज ने कहा, यह काफी मुश्किल होगा। मैं उन्हें इस स्थिति में नहीं डालना चाहता जहां मैं घर में 14 दिन क्वारंटीन रहूं। अगले 12 महीने काफी मुश्किल होने वाले हैं। ऐसा समय आने वाला है कि आप घर आओ और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहो, लेकिन आपको 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा जो सही नहीं है। इसलिए हमें अपने कोच और चयनकर्ताओं से बात करनी होगी। हर खिलाड़ी को हिम्मत दिखानी होगी और कहना होगा कि यह मुश्किल है।

वॉर्नर बाकी के खिलाड़ियों की तरह ही होटल में क्वारंटीन हैं और उन्हें अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों को देखने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में यह प्रारूप के हिसाब से होगा। उन्होंने कहा, खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की तरफ से हमने इस बात को पहचाना है। जब आप हमारी वनडे और टी-20 टीम को देखेंगे तो जो टीम चयनकर्ताओं ने चुनी है वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप और टी-20 विश्व कप-2022 के हिसाब से काफी अहमियत रखती है। वह अगले कुछ महीनों में वही टीम खेलाने वाले हैं। हमारे लिए जरूरी है कि हम इन दो सीरीजों के बीच छुट्टी ले सकें। प्राथमकिता होगी कि हम वो दोनों विश्व कप खेलें और टूर्नामेंट में अच्छी तरह से प्रदर्शन करें। अगले दो साल के लिए प्राथमिकता विश्व कप होंगे। इसके बाद हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी करेंगे।

वॉर्नर ने कहा कि उनके लिए 10 दिसंबर से शुरू हो रही बिग बैश लीग में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, हर चीज खेलना काफी मुश्किल है। यह सभी मैच खेलना काफी मुश्किल है। सीमित ओवरों की सीरीज खेलना, टेस्ट, बीबीएल सभी खेलना मुश्किल है। आईपीएल और टी-20 विश्व कप स्थगित कर दिए गए थे। हमारे ऊपर जो लोग हैं यह उन पर निर्भर है।

Created On :   23 Nov 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story