#INDvsAUS: इंडिया के ये पांच खिलाड़ी कंगारुओं के छुड़ा देंगे 'छक्के'

IND vs AUS these indias five players who ready to change the game
#INDvsAUS: इंडिया के ये पांच खिलाड़ी कंगारुओं के छुड़ा देंगे 'छक्के'
#INDvsAUS: इंडिया के ये पांच खिलाड़ी कंगारुओं के छुड़ा देंगे 'छक्के'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेट प्रेमियों को खुश करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार हो गई है। 17 सितंबर से इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों ही टीमें एक से बढ़कर एक है और साथ ही दोनों टीमें अभी फॉर्म में भी चल रही है। इंडिया टीम ने जहां एक ओर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका को करारी हार से सामना करवाया था तो वहीं आने वाले मैच में टीम ने कंगारुओं को मजा चखाने के लिए कमर कस ली है। 17 सितंबर से होने वाले वनडे मैच में कंगारु जहां भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेंगे तो वहीं टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी आस्ट्रेलिया टीम को हिला देने की तैयारी से मैच में उतरेंगे...

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने कहा, इंडियन टीम के बैट्समैन हैं "सबसे बड़ा खतरा"

एमएस धोनी
इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। वे कभी डूबती टीम को उबारने का काम करते हैं तो कभी युधिष्ठिर बनकर टीम के प्लेयर्स को राह दिखाते हैं। इस बार भी एमएस धोनी ऐसा ही कुछ करने के लिए मैदान में उतरेंगे। वे अभी जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को दो मैचों में हारा हुआ मैच जिताने में धोनी ने ही अपना ब्रम्हास्त्र चलाया था। यही नहीं, टीम के पास एमएसडी से बेहतर कोई और विकेटकीपर भी नहीं है।

ये भी पढ़ें : धोनी के "फैन" हुए रवि शास्त्री, कहा- उन्हें हटाने के बारे में सोच भी नहीं सकते

रोहित शर्मा
ओपनिंग की बात करें और रोहित शर्मा का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। वे इंडिया टीम के सबसे बेहतरीन ओपनर माने जाते हैं। मैदान में पहुंचते ही वे टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने में अपनी सारी मेहनत लगा देते हैं जिसका परिणाम होता है टीम इंडिया की जीत। इस बार भी वे कुछ इसी तरह से टीम इंडिया के लिए मजबूत दीवार बनकर खड़े रहेंगे।

ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल क्रिकेट के इन रिकॉर्ड्स पर है सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा

विराट कोहली
कैप्टन कोहली, अब इनके बारे में क्या कहें। ICC रैंकिंग में पहले नंबर पर बने रहने के साथ ही वे 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सेंचुरी मारने के मामले में उन्होंने आस्ट्रेलिया के जाने माने खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। इसके अलावा कोहली अच्छे रणनीतिकार भी है। आस्ट्रेलिया से किस तरह से मैच छीना जाए जैसी बातों पर स्पेशल प्लान के साथ मैदान में उतरेंगे। यही नहीं, वे एक ऐसे खिलाड़ी है जो एक बार मैदान पर टिक गए तो अच्छे-अच्छे खिलाड़ी उन्हें आउट  नहीं कर पाते।

ये भी पढ़ें : कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 15 हजार रन, दिग्गजों को पछाड़ा

कुलदीप यादव
क्रिकेट की दुनिया में कम समय में ज्यादा नाम कमाने के लिए कुलदीप यादव को जाना जाता है। वे स्लो बॉलिंग में माहिर है तो साथ ही मुश्किल घड़ी में टीम को उबारने की काबिलयत भी वे अपने रखते हैं। वे भारत के इकलौते चायनामैन गेंदबाज है, जो प्लेयर को चकमा देने के लिए काफी सही होता है।

ये भी पढ़ें : खेले 46 मैच बनाए सिर्फ 1 रन, इस भारतीय के नाम है ये रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या
इंडिया टीम में ऑलराउंडर बल्लेबाजी के लिए इस वक्त जिन खिलाड़ियों का नाम बड़े ही फक्र के साथ लिया जाता है उनमें हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। एक ओर जहां वे अपनी गेंदबाजी से दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं तो वहीं बल्ला हाथ में आते ही छक्कों की बौछार करने की हिम्मत भी रखते हैं। वे इस वक्त भारतीय टीम में अपनी प्लेयिंग स्टाईल से एक खास जगह बना चुके हैं। आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैचों उनके पास अपनी काबिलियत साबित करने का भी अच्छा मौका है। क्योकि वे अभी से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में आसानी से कामयाब हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें : कंगारुओं से भिड़ने चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, क्रिकेटर्स ने शेयर की सेल्फी

Created On :   16 Sept 2017 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story