घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड

India set world record with 11th consecutive series win at home
घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड
घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत के साथ भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड

पुणे, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। यह 2013 से लेकर अब तक भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है। इसी के साथ भारत ने नया विश्व रिकार्ड कायम कर लिया है।

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और साथ ही फ्रीडम ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है। उसने 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-2 की हार के साथ यह ट्रॉफी गंवा दी थी।

इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के नाम घर में सबसे अधिक 10-10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकार्ड था। आस्ट्रेलिया ने दो मौकों पर घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है। इन दोनों के अलावा किसी अन्य टीम ने घर में आठ से अधिक टेस्ट सीरीज लगातार नहीं जीती है।

भारत का यह शानदार सफर फरवरी 2013 में शुरू हुआ था, जब उसने आस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। इसके बाद उसने 2013 में ही वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और फरि 2015 मं दक्षिण अफ्रीका को चार मैचों की सीरीज में 3-0 से पटखनी दी। इशके बाद 2016 मे उसने न्यूजीलैंड को अपने घर में ही तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया।

2016 में ही भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया। इसके बाद 2017 में भारत ने बांग्लादेश को एक मैच की सीरीज में 1-0 से हराया। इसी साल भारत ने आस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से और श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। साल 2018 में भारत ने अफगानिस्तान को एक मैच की सीरीज में 1-0 से और फिर वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया।

अब भारत घर में बीते 32 मैचो में से 25 जीत चुका है। एक मैच में उसकी हार हुई है। 2017 में पुणे में ही आस्ट्रेलिया ने उसे हराया था।

Created On :   13 Oct 2019 10:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story