भारतीय बधिर क्रिकेट टीम डीआईसीसी विश्व कप-2021 में लेगी हिस्सा
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2020 4:12 AM IST
भारतीय बधिर क्रिकेट टीम डीआईसीसी विश्व कप-2021 में लेगी हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम डीआईसीसी विश्व कप-2021 में शिरकत करेगी। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने इस बात की जानकारी दी। टीम को इसका आमंत्रण दक्षिण अफ्रीका स्थित डेफ-इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मिला है। आईडीसीए के अध्यक्ष समित जैन ने एक बयान में कहा, हम आमंत्रण मिलने पर काफी खुश हैं और आने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, हमारी टीम की काबिलियत समय-समय पर देखी गई है। उन्होंने पिछले टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही विश्व कप-2021 में खेलने का आमंत्रण मिलना हमारे खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान है। यह वनडे विश्व कप अगले साल संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में 19 से 29 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
Created On :   9 Jun 2020 7:31 PM IST
Tags
Next Story