भारतीय टीम की 500वीं वनडे जीत, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 8 रन से हरकार पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की लीड ले ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे में 500वीं जीत दर्ज की। वनडे में जीत के मामले में भारत अब केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। बता दें कि दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम 242 रन पर ढह गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया 924 वनडे मैचों में 558 जीत के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं भारत दूसरे और पाकिस्तान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने अब तक 479 वनडे मैचों में जीत हासिल की है। वहीं वेस्टइंडीज 390 मैचों और श्रीलंका 379 वनडे मैचों में जीत के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने अब तक 374, इंग्लैंड ने 362 और न्यूजीलैंड ने 342 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
भारत को 500 वनडे जीतने के लिए 45 साल का वक्त लग गया। भारत ने अपना पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई, 1974 में खेला था। तब से लेकर आज तक भारत ने 963 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 500 मैच जीते हैं, जबकि 414 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 40 मैच बेनतीजा रहे हैं और 9 मुकाबले टाई पर खत्म हुए हैं। इस हिसाब से भारत का जीत प्रतिशत 54.65 रहा है। भारत की पहली जीत श्रीनीवास वेंकटराघवन की कप्तानी में पूर्वी अफ्रीका के खिलाफ 11 जून, 1975 में आई थी। वहीं भारत ने वनडे मैचों में 100वीं जीत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1993 में दर्ज की थी।
भारतीय टीम ने अपनी 200वीं जीत केन्या के खिलाफ साल 2000 में हासिल की थी। वहीं 300वीं जीत भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 में मिली थी। 2012 में भारतीय टीम ने अपनी 400वीं जीत हासिल की थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करते ही भारत ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया। बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में 8 रन से हरा दिया। नागपुर में खेले गए इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी, जबकि उसके दो विकेट बचे हुए थे। विजयशंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर स्टोइनिस को LBW आउट किया और इसके बाद तीसरी गेंद पर एडम जैंपा को बोल्ड मार भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
Created On :   6 March 2019 12:02 AM IST