- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- IPL 2018: MS Dhoni Gets Dance Tribute From Bravo After CSK win
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : जीत की खुशी में जमकर नाचे ब्रावो, Watch Video

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल-11 के फाइनल में पहुंच गई। ये सातवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच मंगलवार को कांटे की टक्कर हुई लेकिन अंतिम क्षणों में चेन्नई ने बाजी मारी और मैच अपने नाम किया।
Champion's groovy tribute to #Thala after getting through to the #Finale! #WhistlePodu #yellove @msdhoni @DJBravo47 @harbhajan_singh @lakshuakku pic.twitter.com/W9wsa23FcH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 22, 2018
जीत का जश्न
आईपीएल-11 के फाइनल में पहुंचने का जश्न चेन्नई के खिलाड़ियों ने अपने ही अंदाज में मनाया। मैच के बाद मनाए गए जीत के इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो जीत की खुशी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके ठीक सामने टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बैठे हुए हैं जो चाय पीते हुए ब्रावो को डांस करते हुए देख रहे हैं। ब्रावो को डांस करते हुए टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनके पास पहुंच जाते हैं हैदराबाद पर मिली जीत को सेलिब्रेट करते हैं। इस दौरान हरभजन सिंह भी ब्रावो के साथ नाचते दिखे।
हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई
इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ लेकिन डुप्लेसिस की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने अंतिम क्षणों में हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था और हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में महज 139 रनों पर ही रोक दिया था। लेकिन महज 139 रनों के टारगेट का पीछा उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और शेन वॉटसन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में भुवनेश्वर का शिकार हो गए। इसके बाद निश्चित अंतराल पर चेन्नई के विकेट गिरते रहे जिसके कारण एक वक्त चेन्नई मैच गंवाती नजर आई। मैच के अंतिम ओवरों में डुप्लेसिस ने शानदार खेल दिखाया और टीम को जीत दिला दी। चेन्नई की जीत में शार्दुल ठाकुर का भी अहम योगदान रहा उन्होंने 5 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रनों की पारी खेली।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रावो ने कोहली को बताया क्रिकेट का रोनाल्डो
दैनिक भास्कर हिंदी: धोनी की वजह से हम प्लेऑफ तक पहुंचे- रैना
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018: फिर धोनी के पैर छूने पहुंचा फैन, Video देखें
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018: चेन्नई के साथ थी किस्मत, स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी आउट नहीं हुए ब्रावो