- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- IPL 2018 : Two matches today in IPL, Kolkata vs Punjab and Delhi vs Bengaluru
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : आज दो मुकाबले, KKR से होगी पंजाब की टक्कर, रात में दिल्ली vs बेंगलुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला शाम चार बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। कोलकाता और किंग्स इलेवन पंजाब आज जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होंगे तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी तो वहीं दूसरा मुकाबला रात आठ बजे से दिल्ली डेयर डेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।
कोलकाता-पंजाब में 'प्लेऑफ की जंग'
कोलकाता और पंजाब की टीम जब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक दूसरे का मुकाबला करने के लिए उतरेंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज करने की होगी। पंजाब और कोलकाता दोनों के ही लिए आज का मुकाबला काफी अहम है क्योंकि आज जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ की ओर अपना एक कदम बढ़ा देगी। प्वाइंट्स टेबिल पर नजर डाली जाए तो पंजाब की टीम 10 मैचों में से 6 जीतकर तीसरे नंबर पर है तो वहीं 11 मैचों में 6 जीत दर्ज कर चुकी कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबिल में 5वें नंबर पर है।
गेल-राहुल को रोकना आसान नहीं
किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो उसके ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं और अगर कोलकाता के खिलाफ दोनों में से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक गया तो कोलकाता के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। कोलकाता को पंजाब पर जीत दर्ज करनी है तो उसे जल्द से जल्द पंजाब के इन दो इन फॉर्म बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना होगा।
हार से बढ़ेगी कोलकाता की मुसीबत
कोलकाता की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 102 रनों की करारी हार मिली थी। 102 रनों की हार के कारण कोलकाता की नेट रनरेट में गिरावट आई है और अब एक और हार उसके प्लेआफ में पहुंचने की कोशिशों में बड़ा झटका साबित हो सकती है। ऐसे में आज कोलकाता हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
रात 8 बजे से दिल्ली-बेंगलुरू में मुकाबला
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर रात आठ बजे से दिल्ली डेयर डेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला होगा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम भी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है। आज का मैच जीतकर विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम किसी भी तरह से प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी लेकिन जीत के बाद भी उसकी प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इसके लिए उसे बाकी बचे अपने सारे मैच जीतने होंगे और साथ ही साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
गजत
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋषभ पंत का शतक गया बेकार, सनराइजर्स ने दिल्ली को 9 विकेट से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : आज हैदराबाद-दिल्ली में मुकाबला, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी हैदराबाद
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018: मुंबई ने KKR को 102 रन से हराया
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 2018 : माही ने खोले दिल के राज, बोले साक्षी को मत बताना