IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी, 10 नवंबर को UAE में होगा फाइनल

IPL to start on September 19 final on November 10
IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी, 10 नवंबर को UAE में होगा फाइनल
IPL 2020 को मिली भारत सरकार की हरी झंडी, 10 नवंबर को UAE में होगा फाइनल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में IPL के लिए अनुमति मिल गई है। आईपीएल का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में खेला जाएगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। BCCI के मुताबिक, महिलाओं का IPL भी खेला जाएगा।

बीसीसीआई के मुताबिक, इस बार शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे। आईपीएल के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स मुकाबले खेल जाएंगे। टीमों में 24-24 खिलाड़ी शामिल किए जा सकेंगे। 

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने टी20 टूर्नमेंट के लिए सभी प्रायोजकों को बरकरार रखने का फैसला किया, जिसमें चीनी कंपनियां भी शामिल हैं।
IPL की संचालन समिति ने यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 प्रतिस्थापन को मंजूरी दी है।

 

Created On :   2 Aug 2020 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story