क्रिकेट: ट्रेनिंग पर लौटे इशांत शर्मा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

Ishant Sharma returned to training
क्रिकेट: ट्रेनिंग पर लौटे इशांत शर्मा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
क्रिकेट: ट्रेनिंग पर लौटे इशांत शर्मा, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कोरोनावायरस के कारण चले लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग पर वापसी की है। इशांत ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, अपने आप को सकारात्मकता में व्यस्त रखा और सोशल डिस्टेसिग का पालन कर अभ्यास किया।

वीडियों में इशांत कुछ फिटनेस ड्रिल करते दिखाई दे रहे हैं। इशांत से पहले भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी बताया कि उन्होंने अभ्यास शुरू किया है। इशांत और पुजारा, दोनों भारत की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है। अब जबकि लॉकडाउन में सरकार की तरफ से थोड़ी रियायत दी गई है तो खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं। भारत को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

 

Created On :   24 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story