- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Chennai FC (Preview) in search of first win
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : पहली जीत की तलाश में चेन्नइयन एफसी

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : पहली जीत की तलाश में चेन्नइयन एफसी (प्रीव्यू)
चेन्नई, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
इस सीजन में घर में पहली बार खेलने जा रही चेन्नइयन की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। टीम को सीजन के पहले मुकाबले में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, घरेलू दर्शकों के सामने हमारा यह पहला मैच होगा और निश्चित रूप से खिलाड़ी इसमें अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि हम कैसे जीतेंगे, हमें केवल तीन अंक चाहिए। अगर हम दो मैचों में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।
एफसी के गोवा के खिलाफ चेन्नइयन टीम का डिफेंस काफी कमजोर रहा था। सेंटर बैक लुसियन गोरियन और अली साबिया अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे। लेकिन रोमानियाई खिलाड़ी लुसियन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे, जिनके साथ वह दो सीजन खेल चुके हैं।
मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में कोच ग्रेगोरी चेन्नइयन टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
ग्रेगोरी ने कहा, आईएसएल में मैच जल्दी-जल्दी होते हैं और इमसें आपको जल्दी-जल्दी ही परिणाम हासिल करना होता है। पिछले मैच में मैंने तीन बदलाव किए थे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब मुंबई के खिलाफ भी मैं एक-दो बदलाव कर सकता हूं।
दूसरी तरफ, मुंबई सिटी की टीम अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी। टीम ने अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को उसके घर में 1-0 से हराकर लीग में विजयी शुरूआत की थी।
चेन्नइयन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उसके सेंटर बैक खिलाड़ी माटो गर्गिक मैच से बाहर हो गए हैं। माटो केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।
इसके अलावा पाउलो मकाडो भी चोटिल हो गए थे और उनका भी इस मैच में खेलना तय नहीं है। डिफेंस में प्रतीक चौधरी सार्थक गोलोई के साथ जोड़ी बनाकर मुंबई को मजबूती देंगे।
हालांकि मुंबई का आक्रमण, चेन्नइयन की मुसीबतें बढ़ा सकती है क्योंकि उसके स्टार स्ट्राइकर अमिने चेरमिती शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मुंबई के लिए विजयी गोल दागा था।
मुंबई सिटी के कोच जॉर्ज कोस्टा ने कहा, हम प्री-सीजन में उनके (चेन्नइयन) के खिलाफ खेल चुके हैं। गोवा के खिलाफ मैंने उनकी टीम को देखा है। इसलिए मेरा मानना है कि वे हमें कड़ी चुनौती देंगे। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम क्या कर सकते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कैम्प और अंतर्राष्ट्रीय मैच से खिलाड़ी फिट रहते हैं : मेयमोल रॉकी
दैनिक भास्कर हिंदी: हम विश्व की नंबर-1 टीम बनने की राह पर : चिराग शेट्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: टोक्यो में इतिहास रचने के लिए बेताब सिमोन बाइल्स
दैनिक भास्कर हिंदी: कोहली की टीम में विश्व में दबदबा बनाने की क्षमता : कुंबले
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबाल : लिसेस्टर ने साउथम्पटन को रिकॉर्ड 9-0 से हराया