- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- ISL-6: Chennai to be in front of Bengaluru
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : बेंगलुरू के सामने होगी चेन्नइयन

हाईलाइट
- आईएसएल-6 : बेंगलुरू के सामने होगी चेन्नइयन
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां के श्रीकांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरू एफसी का सामना दो बार की विजेता चेन्नइयन एफसी से होगा। मौजूदा विजेता बेंगलुरू और चेन्नइयन की कोशिश होगी कि वह इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर सकें। लीग की पिछली दो चैंपियन बेंगलुरू और चेन्नइयन के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है और दोनों को इस सीजन में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। बेंगलुरू इस सीजन में अब तक लगातार तीन मैच ड्रॉ खेलकर अंकतालिका में आठवें नंबर पर है।
वहीं, 2017-18 की चैंपियन चेन्नइयन को पिछले तीन मैचों में से दो में हार मिली है जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा है। इंटरनेशनल ब्रेक पर जाने से पहले दोनों ही टीमें एक जीत जरूर दर्ज करना चाहेगी। मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू ने पिछले तीन मैचों में अब तक केवल एक गोल दागा है जबकि चेन्नइयन ने अब तक एक भी गोल नहीं किया है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ अपने पहले मैच में गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद बेंगलुरू ने एफसी गोवा के खिलाफ दूसरे मैच में थोड़ी वापसी की, लेकिन अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम को 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। जमशेदपुर एफसी के खिलाफ तीसरे मैच में गोलकीपर सुब्रतो पॉल ने बेंगलुरू को गोल करने से रोक दिया।
कुआड्रॉट अब अपनी टीम के डिफेंस से खुश होंगे, लेकिन चोटिल अल्बर्ट सेरान की गैर मौजूदगी उनके लिए चिंता की बात है। वहीं, कोच जॉन ग्रेगोरी की चेन्नइयन एफसी की टीम को अभी इस सीजन में अपना पहला गोल दागना है। पहले मैच में गोवा के हाथों 0-3 से हार झेलने के बाद चेन्नइयन की टीम मुंबई सिटी और एटीके के खिलाफ गोल नहीं कर पाई। चेन्नइयन के पास अनिरुद्ध थापा और राफेल क्रिवेलारो जैसे खिलाड़ी हैं जोकि मिडफील्ड में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।
चेन्नइयन ने आईएसएल में अपना पिछला गोल फरवरी में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ ही किया था, जिसे टीम ने 2-1 से जीता था। उम्मीद है कि ग्रेगोरी की टीम चेन्नइयन उस परिणाम को रविवार को भी यहां दोहराएगी जबकि कुआड्रॉट की टीम बेंगलुरू का लक्ष्य चेन्नइयन की आगे की राह कठिन करने का होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लखनऊ वनडे : विंडीज का रोमांचक जीत के साथ सीरीज पर कब्जा
दैनिक भास्कर हिंदी: विंडीज के खिलाड़ियों ने लखनऊ में पहने मास्क
दैनिक भास्कर हिंदी: Asian Championship: तेजस्विनी सावंत ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली 12वीं भारतीय निशानेबाज बनी
दैनिक भास्कर हिंदी: IND VS BAN तीसरा टी-20 कल, टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर