इटेलियन ओपन : वावरिंका पहले ही दौर में बाहर

Italian Open: Wawrinka out in first round
इटेलियन ओपन : वावरिंका पहले ही दौर में बाहर
इटेलियन ओपन : वावरिंका पहले ही दौर में बाहर
हाईलाइट
  • इटेलियन ओपन : वावरिंका पहले ही दौर में बाहर

डिजिटल डेस्क, रोम। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका यहां जारी इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वावरिंका को 18 साल के युवा खिलाड़ी लोरेंजो मुसेटी से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुसेटी ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में वावरिंका को 6-0, 7-6(2) से मात देकर अपने करियर में पहली एटीपी टूर जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया। मुसेटी ने यह मुकाबला एक घंटे 24 मिनट में अपने नाम किया।

अनुभवी वावरिंका ने पहले सेट में कई गलतियां की। वो एक भी गेम नहीं जीत सके। दूसरे सेट में उन्होंने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मुसेटी ने प्वाइंटस हासिल करते हुए जीत अपने नाम कर ली। मुसेटी ने जीत के बाद कहा, पहला सेट बेहद शानदार था। वह दुविधा में थे और मैच जीतना चाहते थे, लेकिन अच्छे से सर्व किया। मुझे लगता है कि मैच में बढ़त लेना महत्वपूर्ण रहा। दूसरे दौर में मुसेटी का सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा।

Created On :   16 Sep 2020 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story