इटेलियन सेरी-ए : रोनाल्डो, डायबला के गोल से जीती जुवेंतस

Italian Serie A: Ronaldo, Juventus won by Diabla goal
इटेलियन सेरी-ए : रोनाल्डो, डायबला के गोल से जीती जुवेंतस
इटेलियन सेरी-ए : रोनाल्डो, डायबला के गोल से जीती जुवेंतस

डिजिटल डेस्क, रोम। कोपा इटालिया में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए जुवेंतस ने इटेलियन सेरी-ए के मैच में बोलोग्ना को 2-0 से हरा दिया। जुवेतंस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबला ने गोल किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोविड-19 के बाद दोबारा शुरू हुई सेरी-ए में यह जुवेंतस का पहला मैच था। जुवेंतस इस मैच में कोपा इटालिया में नापोली से मिली हार के बाद खेल रही थी।

मेहमान टीम ने 23वें मिनट में ही गोल कर मेजबानों को परेशानी में डाल दिया। इसी मिनट में बोलोग्ना की टीम के खिलाड़ियों ने माथिजिस डे लिग्ट को बॉक्स के अंदर गिरा दिया और रैफरी ने जुवेंतस को पेनाल्टी दी जिसे रोनाल्डो ने गोल में तबदील करते हुए अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। जुवेंतस को अपनी बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लगा। डायबला ने बॉक्स के कोने से शानदार शॉट लेते हुए अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। इन दो गोलों को अंतर को मेजबान टीम खत्म नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में हालांकि उसने जुवेंतस को काफी प्रायसों के बाद भी गोल नहीं करने दिया।

 

Created On :   23 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story