जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ताशिमा कोरोना से संक्रमित

Japan Olympic Committee Vice President Tashima infected with Corona
जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ताशिमा कोरोना से संक्रमित
जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ताशिमा कोरोना से संक्रमित
हाईलाइट
  • जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष ताशिमा कोरोना से संक्रमित

टोक्यो, 17 मार्च (आईएएनएस)। जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष और जापान फुटबाल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। जापान के क्योडो न्यूज एजेंसी ने जेएफए के सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपने हाल के ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा उन्होंने फरवरी के आखिर में और मार्च की शुरुआत में नीदरलैंड्स और अमेरिका की भी यात्रा की थी। 62 वर्षीय ताशिमा 2016 में जेएफए के अध्यक्ष चुने गए थे और पिछले साल अप्रैल में वह एशियाई फुटबाल परिसंघ द्वारा दोबारा से फीफा के सदस्य नियुक्त किए थे।

 

Created On :   17 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story