सुबह की ट्रेनिंग मिस कर रहे जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah is missing her morning training
सुबह की ट्रेनिंग मिस कर रहे जसप्रीत बुमराह
सुबह की ट्रेनिंग मिस कर रहे जसप्रीत बुमराह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा है कि वह कोविड-19 के बीच अपनी सुबह की ट्रेनिंग को मिस कर रहे हैं। इस महामारी के कारण पूरे विश्व कप में सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। भारत में दो महीने से ज्यादा का लॉकडाउन चल रहा है। बुमराह इसी कारण घर में ही कैद हैं और बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर अपने पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, जल्दी सुबह होने वाले ट्रेनिंग सेशन को मिस कर रहा हूं। अगर कोविड-19 के कारण हालत खराब नहीं होते तो बुमराह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे होते।

 

Created On :   28 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story