टेनिस में कोरोना: जोकोविच के इवेंट में शामिल होने वाले जोकिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव

Jokic, who attends Djokovics event, is Kovid-19 test positive
टेनिस में कोरोना: जोकोविच के इवेंट में शामिल होने वाले जोकिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव
टेनिस में कोरोना: जोकोविच के इवेंट में शामिल होने वाले जोकिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, बेलग्रेड। डेनवर नगेट्स के लिए खेलने वाले निकोला जोकिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसी कारण वह सर्बिया से अमेरिका नहीं आ पाएंगे। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जोकिक ने इसी महीने की शुरुआत में एड्रिया टूर में वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ समय बिताया था।

जोकोविच का भी मंगलवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके अलावा उनकी पत्नी येलेना भी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। जोकोविच से पहले इस टूर में हिस्सा लेने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्रोइस्की का भी टेस्ट पॉजिटिव आया था।

जोकोविच ने अपने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि हमारे टूर्नामेंट ने कई लोगों को नुकसान पहुंचाया। मैंने और आयोजकों ने बीते महीने जो किया था वह पूरे साफ दिल से किया था और हमारी मंशा नेक थी। जैसे ही यह खबर आई की जोकोविच और उनकी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, बाकी के टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।

 

Created On :   24 Jun 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story