कोविड-19 : एएफआई सितंबर में शुरू करेगा अपना सत्र

Kovid-19: AFI to start its season in September
कोविड-19 : एएफआई सितंबर में शुरू करेगा अपना सत्र
कोविड-19 : एएफआई सितंबर में शुरू करेगा अपना सत्र

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) सितंबर-2020 में अपना सीजन शुरू करने के बारे में सोच रहा है। शनिवार को ऑनलाइन हुई विशेष आम बैठक में एएफआई ने अपने चुनावों को स्थगित करने का फैसला किया है और अधिकारियों के कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया है।

एएफआई ने एक बयान में कहा, हाई परफॉर्मेस निदेशक वोल्कर हर्मन, मुख्य कोच बहादुर सिंह, और उपमुख्य कोच राधाकृष्णनन नायर ने सितंबर में घरेलू सत्र के दोबारा शुरू होने को लेकर कैलेंडर तय किया है।

एएफआई की प्लानिंग समिति के चेयरमैन ललित भानोट ने कहा, हमने सोचा था कि हम दो चरणों में टूर्नामेंट कराएंगे लेकिन हमें एक ही चरण में इसे करना होगा।

एएफआई ने 29 मार्च को कहा था कि कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट स्थगित करने के कारण वह वह नया घरेलू कैलेंडर लाएगा।

अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर एएफआई अध्यक्ष आदिले जे सुमरीवाला ने कहा, यह जरूरी है कि हम प्रक्रिया का पालन करें। अधिकारियों ने हालांकि संघ के कार्यकाल के बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Created On :   2 May 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story