कोविड-19 : गांगुली ने कहा, भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट नही

Kovid-19: Ganguly said, no cricket in India in near future
कोविड-19 : गांगुली ने कहा, भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट नही
कोविड-19 : गांगुली ने कहा, भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट नही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण निकट भविष्य में भारत में किसी तरह का क्रिकेट मैच नहीं होगा।  कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है और सभी तरह की सीरीज, टूर्नामेंट्स रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। हालिया दिनों में हालांकि कई देशों में कोराना के मामलों में गिरावट आई है और जर्मनी इनमें से एक है। इसीलिए जर्मनी अपनी फुटबाल लीग को दोबारा शुरू कर सकता है। गांगुली ने हालांकि कहा कि भारत की परिस्थिति जर्मनी से अलग है।

गांगुली ने अंग्रेजी अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, जर्मनी और भारत की सामाजिक हकीकत काफी अलग है। निकट भविष्य में भारत में क्रिकेट नहीं होगी। इसमें काफी सारे अगर-मगर हैं। सबसे अहम कि जहां जान का जोखिम हो, वहां खेल के पक्ष में मैं नहीं हूं। कोरोनावायरस के कारण ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मार्च में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी। इसी के साथ 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

 

Created On :   22 April 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story