कोविड-19 : PCB के पॉजिटिव बताने के बाद हफीज ने खुद को बताया निगेटिव

Kovid-19: Hafeez told himself negative after PCB declared positive
कोविड-19 : PCB के पॉजिटिव बताने के बाद हफीज ने खुद को बताया निगेटिव
कोविड-19 : PCB के पॉजिटिव बताने के बाद हफीज ने खुद को बताया निगेटिव

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने कहा है कि उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB) ने मंगलवार को बताया था कि हफीज उन सात लोगों में से हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हफीज ने हालांकि निजी तौर पर अपना और अपने परिवार का टेस्ट कराया और बुधवार को ट्वीट कर बताया है कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है।

हफीज ने ट्वीट किया, कल PCB द्वारा कराए गए कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट आई थी जिसमें मैं पॉजिटिव आया था। मैंने अपनी संतुष्टि के लिए अपना और अपने परिवार का टेस्ट कराया था और इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अल्लाह हमें सुरक्षित रखे।

PCB के मुताबिक जो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें फखर जमन, इमरान खान, कासिफ भट्टी, हफीज, मोहम्मद हसैने, मोहम्मद रिजवान, वहाब रियाज, हैदर अली, हैरिस राउफ और शादाब खान के नाम शामिल हैं। इन सभी को हालांकि एकांतवास में भेज दिया गया है। यह सभी लोग इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा थे। टीम को 28 जून को रवाना होना है।

Created On :   24 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story