कोविड-19 : अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और खिलाड़ियों से बात करेगी आईओसी

Kovid-19: IOC will talk to international federations and players
कोविड-19 : अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और खिलाड़ियों से बात करेगी आईओसी
कोविड-19 : अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और खिलाड़ियों से बात करेगी आईओसी
हाईलाइट
  • कोविड-19 : अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और खिलाड़ियों से बात करेगी आईओसी

डिजिट डेस्क, लुसाने। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) मंगलवार और बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महासंघों तथा एथलीट कमिशन के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल करेगी और टोक्यो ओलम्पिक-2020 पर कोरोनावायरस के प्रभाव पर चर्चा करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईओसी के हवाले से लिखा है, चूंकि स्थिति कुछ सप्ताह पहले ही जन्मी है, आईओसी अपने हितधारकों को लगातार इससे संबंधी जानकारी दे रही है। यह कॉल भी इस जानकारी साझा करने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है।

कोरोनावायरस के कारण कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। जापान की सरकार और आईओसी ने हालांकि इसी साल जुलाई में होने वाले ओलम्पिक खेलों की मेजबानी का पूरा भरोसा दिलाया है। टोक्यो ओलम्पिक खेल 24 जुलाई से शुरू होने हैं और अभी इसमें पांच महीनों का समय बचा है। आईओसी अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर इस स्थिति को लेकर काम कर रही है।

आईओसी ने एक बयान में कहा, हम अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों के सामने ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट्स को लेकर आने वाली चुनौती को लेकर उनकी मदद करने तैयार हैं। हमारी कोशिश है कि क्वालीफिकेशन का मौका अगर इन लोगों के साथ से निकल गया है तो हम इसके लिए समाधान मुहैया कराएं। आईओसी एथलीट कमिशन मंगलवार को वैश्विक एथलीट कमिशन के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करेगा जिस पर कोरोनावायरस और उसके प्रभाव पर चर्चा होगी। आईओसी विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) और टोक्यो की सरकार के साथ भी लगातार चर्चा में है।

 

Created On :   16 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story