कोविड-19 : मोहन बागान 15 जून को नहीं खोलेगी क्लब टेंट
कोलकाता, 13 जून, (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में लागातार इजाफा देखते हुए फुटबाल क्लब मोहन बागान ने शनिवार को कहा है कि वह 15 जून को अपने मैदान क्लब टेंट को खोलने के फैसले को वापस ले रही है।
मोहन बागान ने एक बयान में कहा, हमें इस बात की जानकारी देकर काफी निराशा हो रही, हम हालांकि सोमवार से क्लब टेंट खोलना चाहते थे लेकिन कोविड-19 को लेकर मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है और इसके मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए और हमारे सभी सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्लब के प्रबंधन ने यह सोमवार 15 जून 2020 को क्लब टेंट न खोलने का फैसला किया है। हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और हम इसकी समय अनुसार समीक्षा करते रहेंगे।
जहां तक क्लब की आधिकारिक मर्चेंडाइस की बात है तो क्लब ने कहा कि यह एक महीने के अंदर ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
बयान के मुताबिक, ऑनलाइन सेल की डिटेल्स औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी कर दी जाएंगी।
पश्चिम बंगाल ने कुल कंटेनमेंट जोनों की संख्या शनिवार तक 844 से 1806 हो गई है। वहीं कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 10,000 से ऊपर पहुंच गया है।
Created On :   13 Jun 2020 6:00 PM IST