केएससीए ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर जोशी को दी बधाई

KSCA congratulates Joshi on becoming Chief Selector
केएससीए ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर जोशी को दी बधाई
केएससीए ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर जोशी को दी बधाई
हाईलाइट
  • केएससीए ने मुख्य चयनकर्ता बनने पर जोशी को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने बुधवार को बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा मुख्य चयनकर्ता नामित किए जाने पर बधाई दी। सीएसी ने बुधवार को ही जोशी और हरविंदर सिंह के नाम बीसीसीआई को चयनकर्ताओं के रिक्त हुए पदों के लिए भेजे।

केएससीए ने एक बयान में कहा, केएससीए के अधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य सुनील जोशी को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हैं। हम उनके नामांकन पर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की सीएसी ने रिक्त दो चयनकर्ता पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है। निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है और इन दोनों के स्थानों की पूर्ति की जानी है।

सीएसी ने मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में बैठक की और जोशी को मुख्य चयनकर्ता तथा हरविंदर का नाम अन्य स्थान के लिए सुझाया। सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन, वेंकटेश प्रसाद और राजेश चौहान के नामों को दरकिनार किया।

 

Created On :   4 March 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story