क्रिकेट: परिवार में निधन के बाद बायो सिक्योर बबल से बाहर हुए इंग्लैंड के लॉरेंस

Lawrence of England exited from Bio Secure bubble after death in family
क्रिकेट: परिवार में निधन के बाद बायो सिक्योर बबल से बाहर हुए इंग्लैंड के लॉरेंस
क्रिकेट: परिवार में निधन के बाद बायो सिक्योर बबल से बाहर हुए इंग्लैंड के लॉरेंस

डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। पाकिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड की टीम में शामिल बल्लेबाज डेन लॉरेंस परिवार में निधन के बाद टीम के बायो सिक्योर बबल से बाहर निकल गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि लॉरेंस को अभी टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करना है, लेकिन गुरुवार से एजेस बाउल में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

बोर्ड ने आगे कहा कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ईसीबी ने कहा, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आग्रह करता है कि मीडिया इस समय डेन और उनके परिवार के निजता के आग्रह का सम्मान करेगा। स्टार ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स भी पारिवारिक कारणों से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह ही तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन को ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने को कहा था। वह बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स की टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

 

Created On :   11 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story