क्रिकेट: बेटे की मौत के बाद गड्ढे भरने वाले शख्स की लक्ष्मण ने की तारीफ

Laxman praised the man who filled the pit after his sons death
क्रिकेट: बेटे की मौत के बाद गड्ढे भरने वाले शख्स की लक्ष्मण ने की तारीफ
क्रिकेट: बेटे की मौत के बाद गड्ढे भरने वाले शख्स की लक्ष्मण ने की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मुंबई में सड़क के गड्ढे भरने वाले शख्स की तारीफ की है। इस शख्स ने सड़क में गड्ढे के कारण हुई दुघर्टना में अपने बेटे को खो दिया था। 2015 में दादाराव बिलहोरे ने अपने 16 साल के लड़के को खो दिया था। सड़क में गड्ढा होने के कारण दादाराव का बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया था। अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद दादाराव ने सड़क में गड्ढे भरने का काम शुरू किया।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, दादाराव ने जबसे अपने 16 साल के बेटे को मुंबई में एक गड्ढे के कारण हुई सड़क दुर्घटना में खोया है तब से वह सड़क के गड्ढे भर रहे हैं। जब दुख के कारण वह टूटे हुए थे, तब भी वह ब्लॉक्स, कंकड, पत्थर, फावड़ा हाथ में लिए वह हर गड्ढे को भरते हैं।

 

Created On :   19 Jun 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story