तुलना: सोहेल ने कहा, मियांदाद की तरह ही कोहली टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं

Like Miandad, Kohli inspires team players: Sohail
तुलना: सोहेल ने कहा, मियांदाद की तरह ही कोहली टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं
तुलना: सोहेल ने कहा, मियांदाद की तरह ही कोहली टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तुलना अपने पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से की है। सोहेल ने कहा है कि मियांदाद की तरह ही भारतीय कप्तान अपनी टीम के साथियों को साथ लेकर चलते हैं।

सोहेल ने यूट्यूब चैनल पर कहा, मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि बड़े खिलाड़ी निकल कर आने चाहिए। वह निजी तौर पर महान होते हैं लेकिन उनकी महानता टीम की मदद नहीं करती है। जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास और इसकी महानता की बात करते हो तो सबसे पहले मेरे जेहन में मियांदाद का नाम आता है।

उन्होंने कहा, उनकी महानता का आज भी जिक्र होता है क्योंकि वह बाकी टीम के स्तर को ऊपर उठाते थे। जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आपको सीखने को काफी कुछ मिलता था और आप अपने अंदर सुधार करने को लेकर प्रेरित होते थे।

बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, यही कोहली ने किया है। अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसिलए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है।

 

Created On :   8 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story