आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में ग्रीन का स्थान लेंगे लॉयन

Lion will replace Green in Australias T20 team
आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में ग्रीन का स्थान लेंगे लॉयन
आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में ग्रीन का स्थान लेंगे लॉयन
हाईलाइट
  • आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में ग्रीन का स्थान लेंगे लॉयन

सिडनी, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए कैमरून ग्रीन के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया है। ग्रीन को इंडिया-ए के साथ खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए आस्ट्रेलिया-ए टीम से जुड़ने के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है।

लॉयन का टी-20 टीम में शामिल किया जाना हैरानी भरा फैसला है क्योंकि उन्हें टी-20 विशेषज्ञ नहीं समझा जाता। वह इस प्रारुप में सिर्फ दो मैच ही खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 2018 में खेला था।

आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में 11 रनों से हार मिली थी। इस मैच में दो लेग स्पिनर एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन खेले थे। टीम इस समय खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही है। कप्तान एरॉन फिंच को पहले मैच में हिप में चोट लगी थी उनकी स्कैन रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

भारत को दूसरा टी-20 मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है।

एकेयू/वीएवी

Created On :   5 Dec 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story