तारीफ: स्टीव स्मिथ ने कहा- लोकेश राहुल शानदार खिलाड़ी, रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ फील्डर
डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को काफी प्रभावित किया है। स्मिथ इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि किस खिलाड़ी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो उन्होंने कहा, लोकेश राहुल, शानदार खिलाड़ी।
स्मिथ ने कहा कि वह भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, यह शानदार सीरीज होगी। स्मिथ ने भारत के रवींद्र जडेजा को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ फील्डर बताया है और महेंद्र सिंह धोनी को लीजेंड। स्मिथ ने साथ ही आईपीएल को अपना पसंदीदा टूर्नामेंट बताते हुए कहा, आईपीएल को हराना आसान नहीं। यहां पूरे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।
Created On :   15 Jun 2020 6:33 PM IST