श्रीलंका की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर से मलिंगा बाहर

Malinga out of Sri Lankas second residential practice camp
श्रीलंका की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर से मलिंगा बाहर
श्रीलंका की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर से मलिंगा बाहर

कोलंबो, 18 जून (आईएएनएस)। श्रीलंका के टी20 कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 22 जून से कैंडी में शुरू हो रही टीम की दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर के लिए 24 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को एक बयान में कहा, राष्ट्रीय टीम के पुरुष खिलाड़ी 22 जून से अपने दूसरी रिहायशी अभ्यास शिविर की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। 10 दिवसीय इस अभ्यास शिविर में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह शिविर पल्लेकेले स्टेडियम में शुरू होगी।

टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा, अगले शिविर की तैयारियां इस तरह से की गई है कि कोविड-19 महामारी के बाद श्रीलंका सबसे अच्छी तैयारी वाली अंतर्राष्ट्रीय टीम हो और कभी भी खेलने के लिए तैयार रहे।

शिविर के लिए 24 सदस्यीय टीम : दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, लाहिरू तिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, धनुष्का गुणतिल्का, कुसल जेनिथ परेरा, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल, धनंजय डीसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो, कासुन रंजीता, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, वानिंडु हसारनागा, लक्षण संदाकन, लसिथ ई, ओशाडा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस और भानुका राजपक्षे।

Created On :   18 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story