दैनिक भास्कर हिंदी: Miami open 2019: उलटफेर का शिकार हुए जोकोविक, बॉटिस्टा ने दी मात 

March 27th, 2019

हाईलाइट

  • जोकोविच को स्पेन के अगुट ने चौथे राउंड के मुकाबले में 1-6, 7-5, 6-3 से हराया
  • जोकोविच को जनवरी में कतर ओपन में भी अगुट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था

डिजिटल डेस्क, मियामी। वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़े उलटफेर का शिकार हुए हैं। वह चौथे राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविच को स्पेन के रोबटरे बॉटिस्टा अगुट ने चौथे राउंड के मुकाबले में 1-6, 7-5, 6-3 से हराया। इससे पहले जोकोविक को इंडियन वेल्स के तीसरे राउंड में भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। 

छह बार मियामी ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविच ने अगुट के खिलाफ दमदार शुरुआत की और शानदार खेल दिखाया। उन्होंने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया। जोकोविच ने दूसरे सेट में भी बेहतरीन सर्विस करते हुए बढ़त बनाई, लेकिन इस बार स्पेनिश खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहा। तीसरे और निर्णायक सेट में अगुट फॉर्म में नजर आए और 6-3 से सेट जीतते हुए प्रतियोगिता में बड़ा उलटफेर किया। जोकोविच को जनवरी में कतर ओपन में भी अगुट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।