भारत दौरे पर होगा मार्श की कप्तानी का इम्तिहान

Mitchell Marsh to lead Australia A squad for four day matches in India
भारत दौरे पर होगा मार्श की कप्तानी का इम्तिहान
भारत दौरे पर होगा मार्श की कप्तानी का इम्तिहान

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। इस साल के आखिर में होने वाले भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ए टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कमान ऑलराउंडर मिशेल मार्श को सौंपी गई है जो चार दिवसीय मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे तो वहीं ट्रैविस हेड को वन-डे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम इस साल भारत में होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीमें भी होंगी। ये सीरीज अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। 

 

Image result for mitchell marsh

 

गिलक्रिस्ट कर चुके हैं मार्श की वकालत

 

ऑलराउंडर मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाने की वकालत की है, जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में है।अब भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में मार्श के पास अपने नेतृत्व कौशल को दिखाने का बढ़िया मौका रहेगा। वो इस साल के आखिर में भारत दौरे पर आने वाली जिस 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे उसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। साल के आखिर में होने वाला ऑस्ट्रेलियाई ए टीम का भारत दौरा उसके लिए पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मद्देनजर तैयारियों का अच्छा मौका साबित हो सकता है। दौरे के लिए जो टीमें चुनी गई हैं वो इस प्रकार हैं-

 

ऑस्ट्रेलिया ए टीम (चार दिवसीय मैचों के लिए) : मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन। 

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम : ट्रेविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, झाये रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन, जैक वाइल्डर्मथ। 

 

Created On :   31 May 2018 6:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story