- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- NBA: All tickets sold for Kings-Pacers pre-season match
दैनिक भास्कर हिंदी: एनबीए : किंग्स-पेसर्स के बीच होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिकी

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमों-इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स के बीच एनएससीआई डोम में शनिवार को होने वाले प्री-सीजन मैच की सभी टिकटें बिक गई हैं। मैच की सबसे महंगी टिकट करीब 85,000 रुपये की बिकी है।
भारतीय मूल के व्यापारी विवेक रणदिवे की टीम किंग्स और पेसर्स के बीच शुक्रवार एवं शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। हालांकि, टिकटें केवल शनिवार को होने वाले मैच के लिए बेची गई हैं। शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए भारत में एनबीए के साझीदार रिलायंस फाउंडेशन और एनबीए इंडिया अकादमी से जुड़े 3000 बच्चों को दर्शक के रूप में चुना गया है।
आयोजकों ने आईएएनएस को बताया, शुक्रवार को जो मैच होगा उसमें 70 स्कूलों के 3000 छात्र और छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। इन छात्रों को एनबीए और रिलायंस फाउंडेशन के तहत चलाए गए कार्यक्रम के जरिए मुकाबला दिखाया जाएगा।
आयोजकों ने कहा, दर्शकों के लिए केवल शनिवार को होने वोले मैच की टिकटें बेची गई हैं। सभी टिकटें बिक गई हैं और दर्शक अब आसानी से शीर्ष स्तरीय बास्केटबॉल एक्शन का लुत्फ उठा पाएंगे। भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैचों का अयोजन हो रहा है और फैन्स किसी भी हालत में इसे मिस नहीं करना चाहते हैं।
मैच के टिकेट की शुरूआत 4,500 रुपये से हुई और सबसे महंगी टिकेट करीब 85,000 रुपये की बिकी है। टिकटों को करीब आठ कैटगरी में बांटकर बेचा गया है।
आयोजकों ने कहा, सबसे सस्ती टिकेट 4,500 रुपये की बिकी है। इसके बाद की टिकटों के दाम 6,000, 7,000, 8,000, 18,000, 20,000, 25,000 रुपये हैं और सबसे महंगी टिकट करीब 85,000 रुपसे की बिकी है।
आयोजक ने आगे कहा, 85,000 रुपये की टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को कोर्ट के पास बैठकर मैच का लुत्फ उठाने का अनुभव प्राप्त होगा। वह कोर्ट के पास दर्शकों की पहली चार लाइनों में बैठे होंगे।
आयोजकों ने बताया कि दो दिन चलने वाले इन मैचों में कई मशहूर हस्तियों के आने की भी संभावना है। इसमें नीता अंबानी समेत रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के सभी के लिए शिक्षा और खेल अभियान की शुरूआत 2013 में हुई थी। इसके बाद पूरे देश के करीब 34 शहरों के 10,000 से अधिक स्कूलों के 10 लाख बच्चों तक इसकी पहुंच हो चुकी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।