एनबीए स्टार केविन डुरेंट को कोरोनावायरस
- एनबीए स्टार केविन डुरेंट को कोरोनावायरस
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। एनबीए के स्टार केविन डुरेंट ब्रूकलिन नेट्स के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी कोरोनावायरस की जांच सकारात्मक पाई गई है। सीएनएन की रिपोर्ट में एक बयान के हवाले से बताया है कि एनईटी के एक खिलाड़ी में कोरोनावायरस के लक्षण थे जबकि तीन खिलाड़ियों में इसके लक्षण नहीं थे। हालांकि इन चारों खिलाड़ियों को इस समय अलग रखा गया और सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
यह हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि केविन में कोरोनावयारस के लक्षण हैं या नहीं। उन्होंने द एथलेटिक वेबसाइट से पुष्टि करते हुए कहा है कि वह कोरोनवायरस से पीड़ित हैं। केविन ने कहा, हर कोई अपनी देखभाल करो और अलग रहो। हम अभी एकांतवास से गुजर रहे हैं। अन्य तीन खिलाड़ियों की पहचान हालांकि अभी तक जाहिर नहीं की गई है।
नेट्स ने ट्विटर पर लिखा, संगठन इस समय उन लोगों का पता लगा रहा है जो इन खिलाड़ियों के संपर्क में थे जिसमें हालिया दौर में खेलने वाली विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हैं। हम राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
Created On :   18 March 2020 5:30 PM IST