कोविड-19: न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई

Neesham congratulated the countrymen on the release of New Zealands Corona
कोविड-19: न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई
कोविड-19: न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर नीशम ने देशवासियों को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड के कोरोना मुक्त होने पर अपने देशवासियों को बधाई दी है। न्यूजीलैंड का आखिरी एक्टिव कोविड-19 मरीज ठीक हो गया है। न्यूजीलैंड में अब कोई भी कोरोना एक्टिव केस नहीं है। पिछले 17 दिनों से आज तक कोरोना का कोई भी सक्रिय मामला सामने नहीं आया है।

नीशम ने ट्विटर पर कहा, कोरोनावायरस फ्री न्यूजीलैंड! सभी को मुबारकबाद। एक बार फिर उन महान कीवी विशेषताओं की वजह से-योजना, ²ढ़ संकल्प और टीम वर्क काम करते हैं। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान किया है कि उनका देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा। सोमवार आधी रात से शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना किसी पाबंदी के शुरू किया जाएगा।

 

Created On :   8 Jun 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story